अशोकनगर।देशभर में कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चिंतित है. कोरोना के चलते पुलिस एवं प्रशासन लोगों को घर में रहने के लिए लगातार कई तरह के प्रयास कर रही है. ऐसे में लगातार पैदल चल रहे लोगों के दुख दर्द को अशोकनगर एसपी रघुवंश भदौरिया ने भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों को साझा किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
अशोकनगरः एसपी रघुवंश भदौरिया ने लिखी कविता, लाइनों में दिखा कोरोना संकट का दर्द
देशभर में कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चिंतित है. ऐसे में लगातार पैदल चल रहे लोगों के दुख दर्द को अशोकनगर एसपी रघुवंश भदौरिया ने भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों के बीच साझा किया है.
एसपी रघुवंश भदोरिया ने अपनी कविता के माध्यम से उन लोगों के प्रति अपने भाव व्यक्त किए हैं, जो कोरोना संक्रमण के चलते अन्य प्रदेशों, जिलों में कामकाज करने के लिए गए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन होने के बाद उन्हें पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर लौटना पड़ा. उन्होंने बताया की सभी तरह के वाहन बंद हैं. ऐसे में श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए कविता में उनके भावों को निहित किया गया है. वहीं उन्होंने भारत के आम इंसान को भी मजबूत बताते हुए कहा है कि भारत का हर इंसान अपने आप में अलग है और जल्द ही इस कोरोना जैसी बीमारी से निपटा जाएगा.