मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर में आचार संहिता का उल्लंघन, साड़ी और रुपये बांटने का वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत - भोपाल में चेकिंग के दौरान कैश बरामद

Sarees and Money Distribution in Ashoknagar: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए अशोकनगर विधानसभा में साड़ी एवं रुपए बांटने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी शिकायत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग से की है.

sarees and money distribution in Ashoknagar
साड़ी और रुपये बांटने का वीडियो वायरल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 10:15 AM IST

साड़ी और रुपये बांटने का वीडियो वायरल

अशोकनगर।मध्य प्रदेश में17 नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख अब नजदीक है. ऐसे में भाजपा एवं कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां लोगों को लुभाने के तरीके खोज रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों अशोकनगर विधानसभा की सुर्खियों में बना हुआ है, जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला किसी घर में रुपए और साड़ियां अन्य महिलाओं को देती नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

साड़ी रुपये बांटने का वीडियो वायरल: यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग को दर्ज कराई है. साथ ही मामले की जांच दोषियों पर कार्यवाही की बात भी कांग्रेस द्वारा कही जा रही है. वीडियो में एक महिला अन्य महिलाओं को साड़ी वितरित करते दिखाई दे रही है. साथ ही गेट से बाहर आई हुई महिला के हाथ में साड़ी और रुपए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अन्य महिला घर से बाहर निकाल कर साड़ी नहीं मिलने की बात भी कहती नजर आ रही है.

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर की शिकायत:कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा खुल्लम-खुल्ला आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद द्वारा कार्यालय से कमल के फूलों के प्रिंट वाली साड़ियां वितरण की जा रही हैं. वार्ड क्रमांक 6 में एक महिला द्वारा भी अन्य महिलाओं को साड़ियां एवं पैसे दिए जा रहे हैं. जिस पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पार्षद प्रमेन्द्र तायडे का कहना है कि ''यह शिकायत बिल्कुल झूठी है. मेरे द्वारा कार्यालय पर नहीं जाया जा रहा, साथ ही अगर कांग्रेस के पास किसी भी तरह का कोई सबूत अगर है तो वह उसे प्रस्तुत करें.''

Also Read:

भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई:मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है और ऐसे में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते पूरे प्रदेश में बड़ी मात्रा में पैसा आभूषण और शराब पकड़ी जा रही है. भोपाल पुलिस को भी इस मामले में दो सफलता मिली हैं. जिसमें एक हवाला कारोबारी के पास से 10 लाख से अधिक रुपये नगद पकड़े गए हैं. वही, अन्य व्यक्ति से 2 लाख के जेवर और नगदी बरामद की गई है.

भोपाल में चेकिंग के दौरान कैश बरामद

कोहेफिजा थाना प्रभारी बिजेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि ''उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक्टिवा गांडी से सुल्तानिया रोड पर बडी मात्रा में अवैध राशि लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद एफएसटी तथा थाने की टीम ने मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया. पूछताछ में प्रकाश सडाना जो कि नीलकण्ठ कॉलोनी ओम टावर ईदगाह हिल्स भोपाल का रहने वाला है तथा दूसरे ने अपना नाम दौलतराम पारवानी बताया. उनकी गाड़ी को चेक करने पर प्रकाश सडाना के पास से एक झोले में नगदी 10 लाख रुपये एंव दौलतराम के पास 74,300 रुपये बरामद हुए.'' वहीं, एक अन्य मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुल 2,32560 रुपये का सामान, चांदी व सोने के आभूषण जब्त किए हैं.

Last Updated : Nov 2, 2023, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details