अशोकनगर।मध्य प्रदेश में17 नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख अब नजदीक है. ऐसे में भाजपा एवं कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां लोगों को लुभाने के तरीके खोज रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों अशोकनगर विधानसभा की सुर्खियों में बना हुआ है, जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला किसी घर में रुपए और साड़ियां अन्य महिलाओं को देती नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
साड़ी रुपये बांटने का वीडियो वायरल: यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग को दर्ज कराई है. साथ ही मामले की जांच दोषियों पर कार्यवाही की बात भी कांग्रेस द्वारा कही जा रही है. वीडियो में एक महिला अन्य महिलाओं को साड़ी वितरित करते दिखाई दे रही है. साथ ही गेट से बाहर आई हुई महिला के हाथ में साड़ी और रुपए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अन्य महिला घर से बाहर निकाल कर साड़ी नहीं मिलने की बात भी कहती नजर आ रही है.
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर की शिकायत:कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा खुल्लम-खुल्ला आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद द्वारा कार्यालय से कमल के फूलों के प्रिंट वाली साड़ियां वितरण की जा रही हैं. वार्ड क्रमांक 6 में एक महिला द्वारा भी अन्य महिलाओं को साड़ियां एवं पैसे दिए जा रहे हैं. जिस पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पार्षद प्रमेन्द्र तायडे का कहना है कि ''यह शिकायत बिल्कुल झूठी है. मेरे द्वारा कार्यालय पर नहीं जाया जा रहा, साथ ही अगर कांग्रेस के पास किसी भी तरह का कोई सबूत अगर है तो वह उसे प्रस्तुत करें.''