मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संडे लॉकडाउनः अशोकनगर में रहा खासा असर, सड़कों पर उतरा प्रशासन - Weekly lockdown Madhya Pradesh

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए प्रदेश में किए जा रहे वीकली लॉकडाउन का असर अशोकनगर में भी रहा, यहां प्रशासनिक अमले ने रोड पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करवाया.

Sunday lockdown in Ashoknagar
अशोकनगर में संडे लॉकडाउन

By

Published : Jul 12, 2020, 7:11 PM IST

अशोकनगर।मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में वीकली लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके तहत हर रविवार को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकान और सेवाओं पर प्रतिबंध रहा. इसी क्रम में अशोकनगर में भी रविवार को पूरी तरह बाजार बंद रहे. इमरजेंसी सेवाओं के नाम पर मेडिकल स्टोर दूध, फल और सब्जी विक्रेता की दुकान ही खुली रही.

अशोकनगर में संडे लॉकडाउन

बंद के दौरान शहर के प्रत्येक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. लॉकडाउन को लेकर शहर के लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी. स्थानीय लोगों ने माना की यह सरकार की अच्छी पहल है, लेकिन इस एक दिन से कोई खास असर नहीं पड़ने वाला. लोगों का मानना है की वाहन चालकों से चालान का शुल्क वसूलने से कुछ नहीं होगा, बल्कि प्रशासन को आम लोगों को साथ में लेकर जागरुकता के लिए काम करना होगा.

बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, इसी के चलते रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बंद रहा. सरकार ने फैसला किल कोरोना अभियान के तहत लिया है, जिससे प्रदेश को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details