अशोकनगर। कोतवाली पुलिस ने चार लाख 50 हजार कीमत की 22 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी रघुवंश भदोरिया द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है. सभी आरोपी गुना जिले के हैं.
अशोकनगर: 4 लाख 50 हजार की स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - Ashoknagar police
कोतवाली पुलिस ने चार लाख 50 हजार कीमत की स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी रघुवंश भदोरिया द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है. तीनों आरोपियों से पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक सहित एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है.
![अशोकनगर: 4 लाख 50 हजार की स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार Bhim Army submits memorandum seeking CBI probe in Prisoner's death case...](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:00:09:1599654609-mp-ash-04-chori-pkg-mp10010-09092020162624-0909f-1599648984-553.jpg)
तीन आरोपियों से कोतवाली पुलिस ने 4 लाख 50 हजार कीमत की स्मैक की जप्त
आरोपी शाहिद खान से 5 ग्राम स्मैक पाउडर व पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जबकि सुनील उर्फ कान्हा शर्मा को 10 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ गिरफ्तार किया. वहीं आरोपी हरेंद्र उर्फ बंटी रघुवंशी के पास से 7 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है.
लिस द्वारा जब्त की गई स्मैक की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया के निर्देशन में संपूर्ण जिले में स्मैक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है.