अशोकनगर। रविवार से नगरपालिका के 300 सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. ऐसे में सोमवार को डोल ग्यारस के मौके पर विमान की में भगवान बैठकर चल बिहार किया. इससे पहले शहर में पसरी गंदगी को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस नेता सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे. इसके बाद उन्होंने झाड़ू लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर साफ सफाई की ताकि स्वच्छ स्थान से जलविहार के दौरान शोभा यात्रा निकाल सके.
ठेका पद्धति को बंद करने की मांग: बता दें कि ठेका पद्धति बंद कर स्थाई नियुक्ति को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण शहर में हर जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं. नगर पालिका में सफाई कर्मी टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे हैं. हालांकि, प्रशासनिक तौर पर लगातार कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. हालांकि इस सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नपाध्यक्ष और सीएमओ को पहले से ही हड़ताल की जानकारी थी, तो उन्हें कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना था. लेकिन भाजपा केवल दिखावे की राजनीति करती है. माना जाता है की आगामी समय में चुनाव के तारीख की घोषणा होने वाली है जिसको ध्यान में रखते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेता किसी भी तरह का मौका गवाना नहीं चाहते. यही प्रमुख कारण है जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई की.