Vibha Attack On Shivraj: BJP पर कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष का जुबानी हमला, CM पर लगाया नौकरी बेचने का आरोप
अशोकनगर में महिला कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल ने भाजपा और शिवराज सरकार की योजनाओं पर जमकर निशाना साधा, साथ में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर नौकरियों को बेचने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
शिवराज सिंह पर कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष का जुबानी हमला
By
Published : Jul 16, 2023, 11:01 PM IST
विभा पटेल ने भाजपा और शिवराज सरकार पर निशाना साधा
अशोकनगर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. ऐसे मे महिला कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल अल्प समय के लिए अशोकनगर पहुंची. जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा और शिवराज सरकार की योजनाओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर नौकरियों को बेचने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
भाजपा सरकार को जमकर कोसाः बता दें कि 21 जुलाई को ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आ रहीं हैं, जिसको लेकर महिला कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए हर स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. इसी दौरान अशोकनगर में कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल भी कांग्रेस महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मिलने अशोकनगर पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार को जमकर कोसा. उनका कहना है कि ''चुनाव नजदीक आने के दौरान शिवराज सिंह द्वारा 1000 रुपये महिलाओं को दिए जा रहे हैं. पैसे की व्यवस्था होगी तो पैसे बढ़ाए जाएंगे. इस तरह से महिलाओं को दिए जा रहे पैसों की बोली लगाई जा रही है. यह महिलाओं के लिए बहुत अपमानजनक बात है, जिसका जवाब आगामी चुनाव में महिलाओं के द्वारा भाजपा सरकार को दिया जाएगा.''
भाजपा सरकार पर नौकरियां बेचने का लगाया आरोपः प्रदेशाध्यक्ष पटेल में भाजपा सरकार पर नौकरियां बेचने का आरोप लगाया है, जिससे आज आम व्यक्ति परेशान है. जबकि आज के समय एक लाख से अधिक सरकारी पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन उनको भरा नहीं गया. आज हमारे प्रदेश का युवा नौकरियों के लिए बेंगलुरु और हैदराबाद जाने के लिए मजबूर हो रहा है. यदि हमारे प्रदेश में रोजगार होता तो हमारे प्रदेश के युवाओं को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं थी. आज हमारा युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को शर्म आनी चाहिए, जहां एक और उन्होंने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं को किचन चलाना दूभर कर दिया है.''
शिवराज सिंह सरकार पर लगाया आरोपः विभा पटेल ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''जो सरकार शिवराज सिंह चला रहे हैं यह उनकी सरकार नहीं, बल्कि नोट की सरकार है. उन्होंने करोड़ों रुपए में विधायकों को खरीदा है. दरअसल उनका लोकतंत्र पर विश्वास ही नहीं है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नकार कर उन्होंने विधायक की खरीद-फरोख्त का काम किया है. यह जनता का अपमान है और हमें जनता पर भरोसा है. हम जनता के ही सहारे चुनाव लड़ रहे हैं.'' उन्होंने पूर्व की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि ''हमने वो दिन भी देखे हैं, आपको शायद वह घटना याद नहीं होगी कि शिवराज सिंह के मंत्री का बेटा 500 रुपये के नोट लेकर स्कूल पहुंचा था और जब टीचर ने पूछा तो उसने कहा कि हमारे घर में नोट बोरों में रखे हैं जितने चाहिए होते हैं उतने निकाल लेते हैं. जब इस तरह की लूट मची हुई हो, तो जनता को ऐसी सरकार को सबक सिखाना चाहिए. जनता इन सभी परिस्थितियों को समझ रही है. और इसका जवाब जनता आगामी चुनाव में जरूर देगी.''