अशोनगर।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. जिसके चलते प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में प्रशासन की टीम ने जिला मुख्यालय पर छापेमार करवाई की. आचार संहिता लगने के बाद सोमवार देर रात एसडीएम अनिल बनवारिया ने गुना बायपास अंश और सरोवर ढाबे पर छापा मारा. यहां से बड़े पैमाने पर शराब जब्त की गई है. इन ढाबों पर खुलेआम शराब बेची जा रही थी. एसडीएम ने तहसीलदारों के साथ छापा मारा. बाद में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया.
गुमटी खुलवाई तो मिली शराब :एसडीएम की टीम रात 10 बजे अंश ढाबे पर पहुंची, जहा मौके पर लोग शराब पीते मिले. जब एसडीएम ने ढाबों पर पड़ताल की तो बड़ी मात्रा में शराब मिली. इसके तुरंत बाद एसडीएम की टीम सलूजा टावर स्थित सरोवर ढाबा पर पहुंची, जहां ढाबे पर पड़ताल के बाद कुछ भी नहीं मिला. बल्कि शराब के खाली रैपर मौके पर मिले. जिसके बाद पास में रखी एक गुमटी का जब एसडीएम ने ताला तुड़वाया तो उसके अंदर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी एवं देसी शराब मिली. जिसके बाद मौके पर जिला आबकारी अधिकारी को सूचना दी गई. बताया जाता है कि देर से पहुंचे आबकारी अधिकारी ढाबा संचालक पर झल्लाते हुए बोले कि इतनी देर लगती है क्या...? यह बात कहीं ना कहीं आबकारी अधिकारी को कुछ सवाल या घेरे में ले जाती है.