अशोकनगर।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रोजाना बयान सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिए गए निमंत्रण को स्वीकार नही किया है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. अब अशोकनगर बीजेपी जिलाअध्यक्ष आलोक तिवारी ने एक अनोखी घोषणा की है, जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस घोषणा पर लोग विभिन्न तरीके से कमेंट कर रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना :इस बारे में अशोकनगर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेगा, वह उसके पांव पखारेंगे. उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी इसे दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा अयोध्या में होने वाली श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया गया है. यह सुनकर मुझे बहुत दुख के साथ पीड़ा हुई है. देश में लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना है और शुभ दिन 22 जनवरी को है. जब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी.