अशोकनगर। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी बढ़ती जा रही है. अब वे मरीजों को अपने ही निजी क्लीनिक पर 300 रुपये फीस देने का हवाला देने के लिए खरी-खोटी तक सुनाने लगे हैं. इसी मामले का वीडियो वार्ड में मरीज के अटेंडर द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह पूरा मामला जिला अस्पताल में पदस्थ हृदय विशेषज्ञ डॉ. आरके राहुल से जुड़ा है. जहां वार्ड में भर्ती एक युवक जब राउंड के दौरान डॉक्टर के पास गया तो डॉ. राहुल ने मरीज को खरी-खोटी सुना दी.
कारण बताओ नोटिस जारी :वायरल वीडियो में डॉ आरके राहुल कहते नजर आ रहे है कि यहां पर सिर्फ चार डॉक्टर हैं. जो वीपी, शुगर चेक करते हैं. ईमानदारी से डॉक्टर को फीस देकर दिखा लिया करो. 300 रुपये में मर नहीं जाओगे. वीडियो में डॉक्टर मरीज को यह सभी बातें कहते नजर आ रहे हैं. मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमएचओ डॉ. नीरज छारी ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है. दरअसल, जिला अस्पताल में मरीजों को डराना और फिर अपनी क्लीनिक पर बुलाकर राशि वसूलने का खेल जारी है.