मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता मिशन 2020 को लेकर प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश - स्वच्छ मिशन 2020

स्वच्छता मिशन 2020 को लेकर कलेक्टर ने वार्ड 18 का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए.

ashoknagar-district-administration-cautious-about-clean-mission-survey-2020
स्वच्छता मिशन 2020 को लेकर प्रशासन सतर्क

By

Published : Nov 27, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 2:09 PM IST

अशोकनगर। स्वच्छता मिशन 2020 को लेकर कलेक्टर मंजू शर्मा काफी सतर्क दिखाई दे रही हैं. इसके लिए वे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में जा-जाकर आम लोगों और अधिकारियों के साथ खुले मंच से बात करने के साथ-साथ अधिकारी और जनता के सुझाव भी मांग रही हैं.

स्वच्छता मिशन 2020 को लेकर प्रशासन सतर्क

कलेक्टर ने कुछ दिन पहले आम लोगों और अधिकारियों के साथ स्वच्छ अशोकनगर 2020 को लेकर मीटिंग रखी थी, जिसमें जनता से सुझाव भी मांगे थे और वार्ड 19 से विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए थे. इसी के साथ उन्होंने वार्ड 18 का आज सुबह निरीक्षण किया. सुबह कलेक्टर वार्ड में पहुंच गई, जिसमें उन्हें बहुत कमियां दिखाई दी. वार्ड 18 में कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को साफ-सफाई से असंतुष्ट बताते हुए नालियों की प्रॉपर सफाई करने के निर्देश भी दिए. इसी के साथ मकानों के आगे अतिक्रमण और खाली प्लॉटों में भरी गंदगी को लेकर नोटिस जारी करने की बात कही.

कलेक्टर मंजू शर्मा ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई के लिए नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया गया है, साथ ही अतिक्रमण हटाने की बात भी कही गई है. उन्होंने कहा कि गांधी चौराहे की सुंदरता जो सब्जी और फल ठेले चालक बिगाड़ रहे हैं, उन्हें पुराने न्यायालय में जगह दी जाएगी.

Last Updated : Nov 27, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details