अशोकनगर। आगामी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में आमजन को रिझाने के लिए भाजपा और कांग्रेस तमाम वादे और घोषणाएं कर रही हैं. इसी तरह की घोषणा मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने चंदेरी में आम सभा को संबोधित करते हुए की. उन्होंने देशभर में विख्यात मां जागेश्वरी मंदिर को जागेश्वरी लोक बनाने की स्वीकृति दे दी है.
चंदेरी में विशाल रोड शो:चंदेरी विधानसभा में भाजपा ने अपनी पहली ही सूची में चंदेरी से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का नाम घोषित कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी पहुंचे. जहां उन्होंने चंदेरी की सड़कों पर विशाल रोड शो किया. इसके बाद वह सीधे आम सभा स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. Shivraj road show in Chanderi.
शिवराज ने कमलनाथ को रोने वाला मुख्यमंत्री बताया, कहा कि ''उनसे जब भी विकास कार्य की बात की जाती थी, वह केवल रोते ही रहते हैं, और कहते हैं कि पैसा ही नहीं है. जब भी विधायक अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली में विकास की बात करते थे तो भी पैसा ना होने का हवाला देते थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ से जनता के काम करने की बात कही, लेकिन उनसे भी उन्होंने पैसे ना होने का हवाला दिया.''