मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंदेरी में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, आचार संहिता से पहले मां जोगेश्वरी लोक का होगा विस्तार, हम कुर्सी पर बैठने नहीं जिंदगी बदलने आए हैं - चंदेरी में शिवराज का रोड शो

Maa Jogeshwari Lok will Expanded in Chanderi: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में ₹153 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर सौगातें दीं. इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आचार संहिता के पहले ही चंदेरी में मां जोगेश्वरी लोक का विस्तार किया जाएगा.

Maa Jogeshwari Lok expanded in chanderi
मां जोगेश्वरी लोक का होगा विस्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 8:18 PM IST

चंदेरी में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा

अशोकनगर। आगामी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में आमजन को रिझाने के लिए भाजपा और कांग्रेस तमाम वादे और घोषणाएं कर रही हैं. इसी तरह की घोषणा मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने चंदेरी में आम सभा को संबोधित करते हुए की. उन्होंने देशभर में विख्यात मां जागेश्वरी मंदिर को जागेश्वरी लोक बनाने की स्वीकृति दे दी है.

चंदेरी में विशाल रोड शो:चंदेरी विधानसभा में भाजपा ने अपनी पहली ही सूची में चंदेरी से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का नाम घोषित कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी पहुंचे. जहां उन्होंने चंदेरी की सड़कों पर विशाल रोड शो किया. इसके बाद वह सीधे आम सभा स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. Shivraj road show in Chanderi.

शिवराज ने कमलनाथ को रोने वाला मुख्यमंत्री बताया, कहा कि ''उनसे जब भी विकास कार्य की बात की जाती थी, वह केवल रोते ही रहते हैं, और कहते हैं कि पैसा ही नहीं है. जब भी विधायक अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली में विकास की बात करते थे तो भी पैसा ना होने का हवाला देते थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ से जनता के काम करने की बात कही, लेकिन उनसे भी उन्होंने पैसे ना होने का हवाला दिया.''

जागेश्वरी लोक का होगा विस्तार:आमसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अन्य सभाएं होने के चलते कम समय होने का हवाला देते हुए कहा कि आचार संहिता लगने वाली है. घोषणाओं की लिस्ट काफी लंबी है. लेकिन सबसे पहले में चंदेरी में आस्था का केंद्र मां जागेश्वरी मंदिर के लिए जागेश्वरी लोक के रूप में विस्तार करने की बात कही.

Also Read:

सूखे के संकट से घबराएं नहीं किसान भाई: सीएम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''किसान भाइयों, अगर सूखे का संकट हो तो घबराना मत, मैं संकट के पार निकालकर ले जाऊंगा, चिंता मत करना. यहां कुछ जगह ऐसी परिस्थिति बनी है हम उससे निपटेंगे. हर परिवार में एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा ताकि भटकना ना पड़े. हम केवल कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं आए, हम आपकी जिंदगी बदलने आए हैं.''

Last Updated : Oct 1, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details