अशोकनगर। प्रदेश के जिलों में 'हमारा अस्पताल नंबर बन अस्पताल' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कलेक्टर अभय वर्मा ने अस्पताल में साफ-सफाई और कबाड़ की मरम्मत की जिम्मेदारी एसडीएम रवि मालवीय को सौंपी है. जिसका पालन करते हुए समाजसेवियों के साथ मिलकर एसडीएम अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते नजर आ रहे है. कलेक्टर भी लगातार जिला अस्पताल का दौरा कर रहे हैं.
अशोकनगर: जिला अस्पताल को नंबर वन बनाने में जुटा प्रशासन - हमारा अस्पताल नंबर बन अस्पताल अभियान
अशोकनगर जिला अस्पताल को नंबर वन बनाने में प्रशासन जुट गया है. 'हमारा अस्पताल नंबर बन अस्पताल' अभियान के तहत जिला अस्पताल में साफ-सफाई और मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है.
एसडीएम रवि मालवीय सुबह से लेकर शाम तक अस्पताल में रहकर वार्डों के मेंटेनेंस और कबाड़ से निकले सामानों की मरम्मत कराने में लगे हैं. अस्पताल को नंबर वन बनाने वाले इस अभियान में अशोकनगर की लगभग 10 बड़ी समाज सेवी संस्थाएं भी जुड़ चुकी हैं. जिनमें सराफा एसोसिएशन, ग्रेट मर्चेंट एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाएं सहयोग कर रही हैं.
एसडीएम रवि मालवीय ने बताया कि जिला अस्पताल के कई वार्डों में कबाड़ का सामान भरा हुआ था. जिनमें छोटी मोटी टूट-फूट थी, जिनके कारण उनको कबाड़ कर दिया गया था. ऐसे सामान को जिला अस्पताल परिसर में एकत्रित कर उनको सही कराया जा रहा है ताकि वह जिला अस्पताल में काम आ सके. इसके साथ ही कबाड़ा हटाने के बाद जो वार्ड खाली हुए हैं, उनमें रंग रोगन कर उन्हें तैयार किया जा रहा है. जिससे कि जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अतिरिक्त वार्ड बन सकेंगे. जिससे अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.