अशोकरनगर। कोरोना का कहर दुनिया भर में फैला हुआ है, इसी कारण सीमाओं से लेकर पुलिसकर्मी को संक्रमण से बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में अशोकनगर पुलिस के आरआई अखिलेश राय ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए सेनिटाइज वाहन तैयार किया है, जिसमें पुलिसकर्मी अपने आपको सेनिटाइज कर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा सकेंगे.
पुलिस ने तैयार किया सेनिटाइजर वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करेगा सेनिटाइज - Corona crisis in Ashokarnagar
अशोकनगर पुलिस के आरआई अखिलेश राय ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए सेनिटाइज वाहन तैयार किया है, जिसमें पुलिसकर्मी अपने आपको सेनिटाइज कर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा सकेंगे.
गांधी पार्क पर सेनिटाइजर चलित वाहन का डेमो दिखाते हुए सूबेदार अजीत सिंह लोधी ने कई पुलिसकर्मियों को सेनिटाइज भी किया. सूबेदार ने बताया कि वाहन में सेनिटाइज होते समय स्किन का बचाव करना पड़ता है. जिसके लिए पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है. सेनिटाइज होने के बाद पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करते समय कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा.
इस वाहन में 100 लीटर की टंकी में कैमिकल तैयार किया जाता है, जिसमें मोटर की सहायता से चार फ्यूल बनाए गए हैं, जिससे केमिकल युक्त दवा का छिड़काव किया जाता है. इस वाहन में पंखे भी लगाए गए हैं, जिससे दवा छिड़काव की रफ्तार घटाई या बढ़ाई जा सकती है.