अशोकनगर। मुंगावली नगर के बीचो-बीच कन्या स्कूल के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला एवं उसके मासूम बच्ची की मौत हो गई है. (Ashoknagar Road Accident) घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है.
Ashoknagar Road Accident मुंगावली में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला एवं मासूम बच्ची की मौत - अशोकनगर रोड एक्सीडेंट
अशोकनगर के मुंगावली में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला एवं उसके मासूम बच्ची की मौत हो गई है. (Ashoknagar Road Accident) महिला अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रही थी. बाइक से गिरने के बाद महिला और उसकी बेटी ट्रक के चपेट में आ गई थी.
![Ashoknagar Road Accident मुंगावली में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला एवं मासूम बच्ची की मौत Ashoknagar Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17170285-thumbnail-3x2-accident.jpg)
रतलाम हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, 7 जिंदगियां निगल गई तेज रफ्तार मौत VIDEO
जानकारी के मुताबिक महिला अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट कर वापस जा रही थी, तभी अचानक महिला अपनी बेटी के साथ बाइक से नीचे गिर गई जहां पास से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे महिला का सर आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगावली अस्पताल भेजा गया है.