अशोक नगर।मध्य प्रदेश के अशोक नगर में अंधविश्वास का अजब आलम देखने को मिला. जिला अस्पताल के बाहर एक तांत्रिक ने सांप के काटने से मृत हुई महिला को फिर से जीवित करने का अनुष्ठान किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सोमवार शाम को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तांत्रिक ने दो घंटे तक जिला अस्पताल के गेट पर महिला को जीवित करने का अनुष्ठान किया.
खेत में का करते वक्त सांप ने काटा: अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. देवेश भार्गव ने कहा कि मामोन गांव निवासी वैजयंती वर्षीय बैजंती आदिवासी को खेत में काम करने के दौरान सांप ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आए. हालांकि, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसका झाड़-फूंक कराने के लिए जिला अस्पताल में ही तांत्रिक को बुला लिया और गेट के बाहर कुछ अनुष्ठान किया.