अशोकनगर। योजना विभाग कार्यालय में पदस्थ बाबू के भ्रष्टाचार से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें 1 करोड़ 70 लाख की सरकारी राशि को पंचायतों में डालकर 70 लाख कमीशन लेने की बात सामने आई है. मामले में ईसागढ़ एसडीएम ने बाबू को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. ऑडियो योजना शाखा में पदस्थ विश्वनाथ सिंह नरवरिया बाबू का बताया जा रहा है. (ashoknagar viral audio)
ऑडियो में अपशब्दों का प्रयोग:बाबू बहेरिया पंचायत में किसी व्यक्ति से शासन से आई राशि को खपाने की बात कर रहा है. इतना ही नहीं बाबू और अन्य व्यक्ति के बीच चर्चा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के नाम का जिक्र करते हुए स्थानीय नेताओं पर दवाव बनाने की बात भी की जा रही है. इस ऑडियो में बाबू और अन्य व्यक्ति जिले के मंत्री, विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है.