मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोक नगर में जिंदा कारतूस और देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Youth arrested with illegal weapon in Ashok Nagar

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दो जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है. शख्स इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है.

mp ashok nagar news
अशोक नगर में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2023, 6:35 PM IST

अशोकनगर में अवैध हथियार के साथ युवक बरामद

अशोकनगर।कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड के पास से एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. रविवार रात नगर के स्टेशन रोड स्थित होटल मंगल पैलेस में शादी थी. इसी दौरान एक युवक देसी कट्टे के साथ शादी समारोह में पहुंचा, जिसे देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कट्टे के साथ युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई. पुलिस युवक से कट्टे की जानकारी के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिसमें कट्टा विक्रय करने वालों के लिंक सामने आने की संभावना है.

अवैध हथियार बरामद:होटल मंगल पैलेस में शादी के दौरान छीरखेड़ा का युवक देसी कट्टे के साथ शादी समारोह में पहुंचा. युवक के पास गुप्त रूप से रखे हुए कट्टे को देखकर कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके के बाद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर दबिश दी. 20 वर्षीय युवक को होटल मंगल पैलेस के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. युवक से तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित एक बैग मिला है. इस बैग में आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिली है, जो शादी समारोह में महिलाओं के बैग से युवक द्वारा चुराई गई थी. कोतवाली टीआई नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि " यह कट्टा किसने दिया, युवक से पूछताछ की जा रही है, जिसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है."

Must Read:

  1. Mandla Crime News: पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की चोरी हुई बोलेरो, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  2. लव सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 1 साल तक युवती का दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
  3. MP Betul IPL Satta: सट्टेबाजी में Congress नेता का भाई गिरफ्तार, 40 हजार नगदी जब्त
  4. MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- शादी का वादा, फिजिकल रिलेशन बनाने का जायज आधार नहीं

रायसेन में मिनी ट्रक से अलग हुआ पहिया: रायसेन जिले के दीवानगंज इलाके में सड़क हादसा हो गया. भोपाल-विदिशा हाईवे पर जय गिरिराज गार्डन के सामने तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया. पुलिया से टकराते ही मिनी ट्रक का टायर फट गया और पिछले दोनों पहिए टूट कर अलग हो गए. इस हादसे में मिनी ट्रक के आगे चल रहा बाइक चालक बाल-बाल बच गया. दीवानगंज पुलिस ने ट्रक को जेसीबी की मदद से सड़क से साइड करवाया. तब जाकर कहीं हाईवे पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details