मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समय से पहले नीलामी बंद होने से आक्रोशित किसानों ने किया चक्का जाम - Ashoknagar Agricultural Produce Market

अशोकनगर में कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के समय से पहले नीलामी बंद करने पर नाराज होकर किसानों ने मंडी गेट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रखकर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

Ashoknagar
कृषि उपज मंडी में किसानों का विरोध

By

Published : Dec 30, 2020, 5:40 PM IST

अशोकनगर। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने समय से पहले ही नीलामी बोली बंद कर दी, जिससे नाराज होकर किसानों ने मंडी गेट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें, कि कृषि उपज मंडी में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, जबकि कृषि उपज मंडी में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड हैं, लेकिन मौके पर नाम मात्र के सुरक्षा गार्ड ही नजर आते हैं. ऐसे में नीलामी बोली लगाते समय व्यापारियों को आवारा मवेशी ने सींग मार दिया, जिसके कारण व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद सभी व्यापारियों ने एकराय होकर कृषि उपज मंडी में नीलामी बोली बंद कर दी.

इस पर नीलामी बोली बंद होने के बाद ही किसान भी आक्रोशित हो गए, उनका कहना है कि हम दूर अंचल से अपनी फसल की नीलामी कराने आए हैं, लेकिन अचानक से मंडी बंद हो जाने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं इसकी शिकायत लेकर किसान जब मंडी सचिव के पास पहुंचे तो पता चला कि वे मौके पर नहीं है, और उनकी शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है, जिसके कारण किसानों ने ये विरोध दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details