अशोकनगर। भारी बारिश के बाद राजघाट बांध के सभी 18 गेट खोल दिए गए हैं. बांध से कुल तीन लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.
अशोकनगर: भारी बारिश के बाद खोले गए राजघाट बांध के सभी गेट, चंदेरी- ललितपुर मार्ग हुआ बंद
अशोकनगर के चंदेरी से मात्र 14 किलोमीटर दूर बेतवा नदी पर बना राजघाट बांध के सभी 18 गेट खोल दिए गए है. जिससे चंदेरी ललितपुर अंतरराज्यीय मार्ग बंद हो गया है
राजघाट बांध के सभी 18 गेट खोले गए
चंदेरी- ललितपुर मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है. यह बांध चंदेरी तहसील से 14 किलोमीटर की दूर पर स्थित है. बांध से छोड़ा गया पानी बेतवा नदी के किनारे बसे गांवों में पहुंच रहा है. जिससे ग्रामीणों की फसलों को भी भारी नुकसान की संभावनाएं बढ़ गई हैं.