अशोकनगर। जिला अस्पताल के सफाई कर्मी और वार्ड बॉय के धरने को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने इन कर्मचारियों का वेतन 25 सौ रुपये से बढ़ाकर कलेक्टर दर पर वेतन देने का आश्वासन दिया था.
सफाईकर्मियों को कलेक्टर दर पर मिलेगा वेतन, दो दिन की हड़ताल के बाद प्रबंधन ने लिया फैसला - etv bharat news
अशोकनगर में जिला अस्पताल के सफाईकर्मी और वॉर्ड बॉय ने अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया, जिसको इटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
सफाई कर्मियों की हड़ताल मांगे पूरी होने के बाद हुई खत्म
कर्मचारियों का कहना था कि 2013 में कलेक्टर दर पर वेतन देने के लिए स्वास्थ्य संचनालय से एक आदेश भी जारी किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया.
जिला अस्पताल प्रबंधक प्रशांत दुबे ने बताया कि 2 दिन से यह कर्मचारी अस्पताल परिसर में कलेक्टर दर पर वेतन की मांग को लेकर बैठे हुए थे, जिसके बाद कलेक्टर से बात की गई. जिसके बाद कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन देने का आश्वासन दिया है.