मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फीस नहीं तो परीक्षा नहीं, प्रशासनिक दखल के बाद बच्चों ने दी परीक्षा - ashoknagar news

अशोकनगर जिले में फीस नहीं दिए जाने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए बच्चों को परीक्षा में शामिल कराया.

no fees no exame
फीस नहीं तो परीक्षा नहीं

By

Published : Dec 19, 2019, 9:54 PM IST

अशोकनगर। बुधवार को ब्लू चिप पब्लिक स्कूल के बच्चों को फीस जमा नहीं जमा करने के चलते स्कूल प्रबंधन ने अर्धवार्षिक परीक्षा देने से रोक दिया है, जिसका संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों को आदेश भी जारी किया है कि बच्चों से फीस न मांगी जाए.

फीस नहीं तो परीक्षा नहीं

ब्लू चिप पब्लिक स्कूल के संचालक ने फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया था. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस बावत अवगत कराया. जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ अनिल खंतवाल को मौके पर भेजकर बच्चों को परीक्षा में शामिल कराया.

खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा ने सभी निजी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए हैं, उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी की फीस जमा नहीं हुई है तो उसे परिक्षा से वंचित नहीं रखा जाए, बल्कि परिजनों को नोटिस जारी कर फीस की मांग की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details