मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण, जमीन पर से हटवाया गया कब्जा - Instructions for removal of encroachment

अशोकनगर में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. जिसके तहत कब्जा कर ली गई जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

Administration issued instructions to remove illegal encroachment
जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Dec 18, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 3:40 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को अवैध रूप से किए गए कब्जे और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद कलेक्टर मंजू शर्मा ने अतिक्रमण विरोधी टीम का गठन किया है, जो जिला पंचायत सीईओ अजय कटेसरिया के निर्देशन में काम करेगी.

जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

इसी कड़ी में टीम ने चिन्हित स्थानों पर जाकर कब्जा की गई जमीनों पर से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार इसरार खान, जनपद सीईओ राजकुमार शर्मा, नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. अवैध कब्जे को जेसीबी के द्वारा हटाया गया, साथ ही भविष्य में इन जमीनों पर कब्जा नहीं करने की हिदायत भी दी.

जेल के पास से भी हटाया गया अतिक्रमण

जेलर एसएम सिद्दिकी ने बताया कि जेल परिसर की 200 मीटर के आसपास मकानों का निर्माण नहीं किया जा सकता. केवल खेती के लिए जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है, बावजूद इसके जमीन पर नाला बनाकर प्लॉट काटने की तैयारी की जा रही थी, जिसके बाद शिकायत पर कब्जे को भी अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details