अशोकनगर। प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव को लेकर 10 नवंबर को मतगणना होना है. अशोकनगर जिले के नेहरू महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. जिसमें कोरोना काल के चलते शासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा पर उपचुनाव हुए थे. नेहरू महाविद्यालय के बाहर बाईपास रोड को पूरी तरह से बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. जहां केवल प्रत्याशी, एजेंट, मीडिया और अधिकारियों की गाड़ियों को ही पार्क करने की अनुमति है. अन्य वाहनों के लिए यह रास्ता पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है. अशोक नगर विधानसभा में 22 राउंड रखे गए हैं, जिसमें एक राउंड पर 14 टेबल लगी हुई हैं. जबकि मुंगावली विधानसभा में 21 राउंड रखे गए हैं, जिसके एक राउंड में 14 टेबल लगी हुई हैं. सुबह आठ बजे से मतपत्रों की और डाक पत्रों की गिनती शुरू की जाएगी.