अशोकनगर। प्रदेश सरकार लगातार अवैध माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अशोकनगर जिले में अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने शाडोरा तहसील के पदम घटा गांव में कार्रवाई की है. जिसमें सिंध नदी पर चल रही रेत निकालने वाली पोकलेन को प्रशासन ने पकड़कर उसमें आग लगा दी है.
अवैध रेत खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, पोकलेन मशीन को जब्त कर लगाई आग - Poklane Machine
अशोकनगर जिले में अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने शाडोरा तहसील के पदम घटा गांव में कार्रवाई की है. जिसके तहत सिंध नदी से रेत निकालने वाली पोकलेन को पकड़कर उसमें आग लगा दी गई है.
जिले में अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत आज प्रशासन ने शाडोरा तहसील के पदम घटा गांव में कार्रवाई की है. जहां सिंध नदी में पोकलेन मशीनों की सहायता से रेत निकालने का काम किया जा रहा है. वहीं प्रशासन ने मशीन को पकड़कर उसमें आग लगा दी है. ये कार्रवाई एडीएम सुरेश जाधव को शिकायत मिलने के बाद राजस्व और पुलिस की टीम ने की है.
बता दें शिकायत मिलने पर यहां छापामार कार्रवाई की गई, जो सही पाई गई है. प्रशासन ने कुछ मशीनों को जब्त कर लिया है, जबकि नदी में अवैध रूप से रेत निकाल रही पनडुब्बी में आग लगाकर उसे नष्ट कर दिया, जिससे फिर से रेत का अवैध उत्खनन ना किया जा सके. एडीएम सुरेश जाधव ने बताया कि जब प्रशासन की टीम पदम घटा पहुंची तो वहां काम कर रहे लोग भाग चुके थे. इसलिए कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं मिला. फिलहाल मशीनों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही इसकी जांच की जा रही है कि इसे कौन चला रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.