अशोकनगर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों ही पार्टियों के नेता चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बाक फिर अपने बयान को दोहराते हुए कहा है कि कंस, शकुनि और मारीच तीनों का मिश्रण शिवराज कलयुग के मामा हैं.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तुलसी पार्क पहुंचे थे. जहां उनके साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आचार्य कृष्णम ने कहा कि त्रेता युग के मारीच, द्वापर युग के कंस और शकुनी मामा से भी बढ़कर कलयुग के शिवराज मामा हैं. आचार्य कृष्णम ने कहा कि अगर उस समय के यह तीनों मामा मिल जाएं तो उन सभी के दुर्गुण अकेले शिवराज मामा के बराबर हैं.
पूर्व विधायकों का जमीर मर गया
कांग्रेस स्टार प्रचारक कृष्णम ने कहा कि उपचुनाव इसलिए नहीं हो रहे हैं कि यहां के विधायक की मृत्यू हो गई बल्कि यह उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि विधायक तो जिंदा हैं, लेकिन उनका जमीर मर गया है, उनकी अंतरात्मा मर गई है. उन्होंने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा देते हैं कि झूठ मत बोलना, गद्दारी मत करना. लेकिन यह परीक्षा की घड़ी आम जनता की है. जनता को याद रखना चाहिए कि वे किसके साथ खड़ें होंगे, जिन्होंने कमलनाथ की पीठ में खंजर भोंका या उसके साथ जिसने खंजर को झेला है. जनता को झूठ का फैसला करना है.
अशोकनगर के पूर्व विधायक पर भ्रष्टाचार के मामले
कृष्णम ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मुझे याद आ रहा है कि अशोकनगर विधायक का नाम भी सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करने का मन कमलनाथ बना चुके थे. लेकिन जिस तरह पिल्ले की रक्षा कुत्ता करता है, इसी तरह उसकी किसी ने रक्षा कर ली थी. पहले तो उसे बचा लिया गया था, लेकिन 10 तारीख को जब वोट सेरेमनी खत्म होगी, तो एक हफ्ते में यह जेल के अंदर होगा. उसके द्वारा जितने कब्जे किये और कराए गए हैं. उन सभी इमारतों को जमींदोज कर दिया जाएगा.
पढ़ें:मामा मारीच-कंस-शकुनि के मिश्रण हैं शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया से बचते रहे पायलट
सबसे पहले ग्वालियर में बताया था शिवराज को कंस-मारीच-शकुनि का मिश्रा
बता दें, इससे पहले राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम ग्वालियर में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. जहां सबसे पहले सभा को संबोधित करते हुए आचार्य ने सीएम शिवराज को त्रेता युग के मारीच, महाभारत काल के शकुनि और द्वापर युग के कंस मामा का मिला-जुला मिश्रण बताया था.
पढ़ें:शिवराज को कंस, मरीज, शकुनी का निचोड़ बताने पर प्रमोद कृष्णम ने दी ये सफाई