अशोकनगर। जिले के अचलगढ़ गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक के पॉजिटिव मिलने की सूचना पर आनान फानन में स्वास्थ्य अमला अचलगढ़ पहुंचा और इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. युवक और उसके परिवार के लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. अब युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
अशोकनगर: एक और कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, परिवार समेत किया गया आइसोलेट - अशोकनगर
अशोकनगर के अचलगढ़ गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनान- फानन में स्वास्थ्य अमला अचलगढ़ गांव पहुंचा और इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव किया.
बताया जा रहा है कि, युवक इंदौर से आया था. सैंपल 12 मई को ग्वालियर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सीएचएमओ जसराम त्रिवेदिया ने बताया कि, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएमओ को संबंधित गांव में भेजा गया है. जिस समय युवक की जांच की गई थी, उसमें किसी भी तरह की कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे. इसलिए उसे घर पर ही हम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई थी.
जानकारी के अनुसार टेस्ट कराने के बाद युवक चंदेरी की कृषि उपज मंडी में भी फसल के सिलसिले में गया था. हालांकि अब तक वह किस-किस से मिला है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य अमला जुटाने में लगा है.