अशोकनगर। जिले की मुंगावली तहसील के सनराइज स्कूल में रखी बाइक में अचानक आग लग गई. जिसकी जानकारी पड़ोस के लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है.
स्कूल में खड़ी बाइक पर अचानक लगी आग, मोटर साइकिल जलकर खाक - मुंगावली तहसील सनराइज स्कूल आग
अशोकनगर के मुंगावली तहसील के सनराइज स्कूल में रखी बाइक में आग लग गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी, लेकिन फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने से पहले बाइक जलकर खाक हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक शहर के स्थानीय सनराइज स्कूल में रखी बाइक में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की लपटें काफी दूर तक साफ तौर पर दिखाई दे रहीं थीं. जिसके बाद पड़ोस के अलावा अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण कोई भी आग बुझाने का प्रयास नहीं कर सका.
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड को बुलाया गया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल बाइक में आग लगने के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.