अशोकनगर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है.ऐसे में संक्रमण के डर से कई कंपनियां बंद हैं. जिससे उस में काम कर अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले मजदूरों को अब दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील से सामने आया है. जहां एक निजी हॉस्पिटल प्रबंधन ने सफाई कर्मचारी और माली सहित 4ं0 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया है. जिससे मजबूर कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल, मामला अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील का है, जहां एक निजी हॉस्टिपल में सैकड़ों मजदूर लगभग 20 से 30 वर्षों से काम कर रहे हैं. जिनमें से लगभग 40 मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान हटा दिया गया है. मजदूरों का कहना है कि अगर हमें काम नहीं मिला तो हमारा परिवार भूख से मर जाएगा. जिसको लेकर शनिवार को इन 40 कर्मचारियों ने अशोकनगर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार गजेंद्र धाकड़ को ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई.