अशोकनगर। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी कड़ी में अशोकनगर जिले में बीती रात चार घंटे तक तेज बारिश हुई है. जिसके चलते एक युवक का आशियाना भरभरा कर गिर गया. जिसके बाद मोहल्ले वालों की मदद से घर से फसें एक महिला और 5 बच्चों को घर से निकाला गया. इतना ही नहीं तेज बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी है. नालियों की सफाई ना होने के कारण पानी रोड पर बहने लगा है. जिससे पानी दुकानों और मकानों में घुस गया. जिससे कई दुकानों में रखा सामान भी गया है.
तेज बारिश से उजड़ गया परिवार का आशियाना, प्रशासन से मांगी मदद - Heavy rains in Ashoknagar disturb peo
प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी कड़ी में अशोकनगर जिले में बीती रात चार घंटे तक तेज बारिश हुई है. जिसके चलते एक युवक का आशियाना भरभरा कर गिर गया. जिसके बाद मोहल्ले वालों की मदद से घर मलबे में दबी एक महिला और 5 बच्चों को निकाला गया.
दरअसल, अशोक नगर जिले में बीती रात करीब चार घंटे तक तेज बारिश हुई. जिससे लल्लू सेन का आशियाना भरभरा कर गिर पड़ा. जिससे घर में फसें पांच लोगों को मोहल्ले के लोगों ने एक महिला और 5 बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. क्योंकि मोहल्ले के लोग समय पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाल लिया गया.लल्लू सेन बीते तीन वर्षों से जिला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी उसे अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है. कल्लू सेन का परिवार बदहाली में अपनी जिंदगी जीने को मजबूर है.
हालांकि तेज बारिश से मकान गिरने के बाद पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार का हालचाल जाना और तहसीलदार रोहित रघुवंशी को तुरंत मौके पर बुलाकर उस परिवार की हर संभव मदद करने की अपील की. जिसके बाद तहसीलदार ने भी उसके मदद के लिए आश्वासन दिया है. वही कांग्रेस नेत्री अनीता जैन ने भी अपनी बहू आशा दोहरे के साथ मौके पर पहुंचकर परिवार का हालचाल जाना और कलेक्टर से मिलकर मदद करने की बात कही है.