अशोकनगर। जिले में गुना रोड स्थित चुंगी नाके पर पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते के टूटने के बाद मधुमक्खियों ने लोगों पर आक्रमण कर दिया. इस दौरान लगभग 6 लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
मधुमक्खियों के काटने से 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
अशोकनगर में चुंगी नाके पर एक पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते के टूटने के बाद मधुमक्खियों ने लोगों पर आक्रमण कर दिया, जिससे 6 लोग घायल हो गये. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
मधुमक्खी के काटने से 6 लोग घायल
बता दें की गुना रोड पर चुंगी नाका स्थित पीपल के पेड़ पर लंबे समय से मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था. जिस पर अचानक कहीं से एक बंदर आ गया, जिसने मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया. जिसके बाद गुस्साए मधुमक्खियों ने वहां से निकल रहे लोगों पर हमला कर दिया और 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें आस-पास के मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 8:37 PM IST