अशोकनगर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंतित और सजक नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदतर होती जा रहीं हैं. मुंगावली में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर करती एक तस्वीर सामने आई है. जहां नसबंदी ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में महिलाओं को बेड तक नसीब नहीं हुए.
अशोकनगर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, नसबंदी कराने आई महिलाओं को नहीं मिला बिस्तर - ashoknagar latest news
अशोकनगर में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने आई 50 महिलाओं को विस्तर न मिलने के चलते फर्श पर ही लेटना पड़ा.
दरअसल मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर टारगेट पूरा करने के लिए नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग 50 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिलाओं को बेड भी नसीब नहीं हुए. ठंड के मौसम में महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया. जिसे लेकर मरीजों के परिजनों ने अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत भी की है. वह स्ट्रेचर के अभाव में महिलाओं के परिजन उन्हें गोदी में लेकर ऑटो तक ले जाते नजर आ रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर इस तरह की अनियमितता देखने मिली हों. इसके पहले भी कई बार जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. इसके बावजूद जिम्मेदार न तो लापरवाही पर कोई विचार करते हैं और न ही कार्रवाई करना उचित समझते हैं.