अशोकनगर। लगातार हो रही बारिश ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. साल 2014 से 2017 की तुलना में इस साल सितंबर माह में कई गुणा अधिक बारिश हो चुकी है. राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ने की वजह से चंदेरी-ललितपुर मार्ग भी बंद कर दिया गया है. विदिशा और रायसेन में तेज बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है, जिस कारण जिले के कई प्रमुख रास्ते बंद हो चुके हैं, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क भी टूट गया है.
बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मुंगावली से बीना, कंजिया और कुरवाई भौरासा का मार्ग बंद है. कंजिया रोड पर बेतवा पुल के ऊपर पानी जाने से पैदल निकल रहे लोगों को आपदा प्रबंधन की टीम ने लौटाकर दोनों तरफ से बांध का रास्ता बंद कर दिया है. रास्तों से बस सहित अन्य वाहनों का आवागमन बंद है.