अशोकनगर। कोरोना वायरस से एक मेडिकल संचालक की मौत हो गई है. मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटव आई थी. इस मामले के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो चुकी है.
मेडिकल संचालक को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज के लिए एडमिट किया था, जहां उसकी मौत हो गई. मेडिकल संचालक पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उसका इलाज स्थानीय डॉक्टर कर रहा था, बाद में तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसी दौरान उसकी कोरोना की जांच कराई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया. जहां 30 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई. बाद में आई जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया.
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब यह कम उम्र के लोगों को भी अपना निशाना बना रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं.
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल संचालक की मौत के बाद उसके शव को श्मशान घाट पहुंचा दिया गया है. वहीं मृतक के घर के बाहर एवं गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया जा रहा है.
अशोकनगर में अब तक कोविड-19 के 160 मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी 21 एक्टिव केस हैं. जिसमें अशोकनगर में 16 तथा 5 मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं. अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 134 है. जबकि आइसोलेशन वार्ड में 4 मरीज भर्ती हैं. जिले भर में 37 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं.