अशोकनगर। बीती रात डकैती की योजना बना रहे पारदी गिरोह के चार अंतरराज्यीय सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन कट्टा, छह जिंदा कारतूस और 4 बाइक सहित दो तलवारें भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे अन्य मामलों का खुलासा हो सके.
पूर्व सरपंच के घर में डकैती की योजना
ये बदमाश पूर्व सरपंच रामवीर सिंह रघुवंशी के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. क्योंकि हाल ही में सरपंच द्वारा जमीन बेची गई थी. जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो उन्होंने तत्काल 3 टीम बनाकर इन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया. हालांकि दबिश के दौरान तीन बदमाश भाग भी गए, लेकिन 4 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. पकड़े गए बदमाश देशभर के कई राज्यों में हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं.