अशोक नगर। बाइक चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार आरोपियों से 8 बाइक और एक आरोपी के पास से 13 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से 8 बाइक और 13 मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी स्मैक जैसे नशे के आदी हैं, नशे की लत पूरा करने के लिए ही वो इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.