अशोकनगर। जज के घर में चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जबकि वारदात में शामिल एक आरोपी फरार है. पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले तीन और आरोपियों को भी पकड़ा है.
जज के बंगले में चोरी करने वाला शख्स गया जेल, सामान खरीदने वाले भी पकड़े गए - मामला दर्ज
मजिस्ट्रेट कॉलोनी में जज के बंगले में 13 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी करने वाले दो लोगों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक पर चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर मजिस्ट्रेट कॉलोनी में जज के बंगले में 13 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात की जानकारी लगने के बाद कोर्ट के नाजिर प्रकाश चंद्र ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने महज 17 दिन बाद चोरी करने वाले दो लोगों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक पर चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
कोतवाली प्रभारी पीपी मुद्गल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जज के बंगले पर चोरी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 13 मार्च को न्यायाधीश के खाली पड़े हुए बंगले से चोरों ने पंखा, बैटरी और इन्वेटर चोरी कर लिया था. मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस ने शहर के गौशाला निवासी अरविन्द लोधी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया है.