मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले दलबदल तेज! 250 कांग्रेसियों को CM शिवराज सिंह दिलाएंगे बीजेपी की सदस्यता - 250 congressman join bjp

24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है. अशोक नगर जिले के 250 से ज्यादा कांग्रेसी आज बीजेपी में शामिल होंगे.

Will take membership of BJP
बीजेपी में शामिल होंगे 250 कांग्रेसी

By

Published : Jun 9, 2020, 5:32 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की सूची अब लंबी होने लगी है. अशोक नगर जिले के कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. अशोकनगर ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ गुना-शिवपुरी का हिस्सा है. 2018 के चुनाव में अशोकनगर की 3 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. तब चुनाव में बीजेपी इस जिले में खाता भी नहीं खोल पाई थी.

बीजेपी में शामिल होंगे 250 कांग्रेसी

अशोकनगर सीट से जजपाल सिंह जज्जी और मुंगावली सीट से बृजेंद्र सिंह यादव ने 2018 के चुनाव में जीत हासिल की थी. ये दोनों नेता कांग्रेस में सिंधिया का अपमान होने के कारण कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जज्जी के 250 से ज्यादा समर्थक सीएम शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता लेंगे.

जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से दो सीटें अशोकनगर की है. अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज है. अशोक नगर में कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस इलाके में सिंधिया के मुकाबले पार्टी अब तक किसी बड़े चेहरे की तलाश पूरी नहीं कर पाई है. मुंगावली सीट जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सचिन यादव को सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details