अशोकनगर। बारातियों से भरी पिकअप अचानक पलटने से उसमें सवार 25 बाराती घायल हो गए. घटना सिंहपुर ताल के पास की बताई जा रही है. सड़क हादसे में घायल बारतियों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में दो बारातियों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया है.
अशोकनगर:बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 25 लोग घायल, दो की हालत गंभीर भोपाल रेफर - अशोकनगर
अशोकनगर के चंदेरी के पास बारातियों से भरी पिकअप पलटने से उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. सड़क हादसे में 2 बारातियों को गंभीर हालत में भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है.
बाराती नांद गांव पिछोर से शादी संपन्न कराकर लौट रहे थे. इस दौरान पिकअप वाहन के चालक ने अचानक गाड़ी के ब्रेक लगा दिये. जिससे वाहन में खडे बाराती दूर जाकर सड़क पर गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को चंदेरी अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉ. संदीप जैन ने बताया कि सड़क हादसे के घायलों तो अस्पताल लाया गया है. दुर्घटना में 9 घायलों को गंभीर हालत होने के चलते अशोकनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इनमें रामदयाल ,फूल सिंह, मिलनसार, राममिलन, राजू, मिथुन, पप्पू बबलू, किस्सा शामिल है. वहीं हादसे में किस्सा और बबलू नाम के दो लोगों को सिर में गंभीर चोट आई है और अई तक होश में नहीं आ पाएं है. दोनों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें भोपाल रेफर कर दिया है.