अशोकनगर। कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया क्योंकि 19 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, सोमवार देर शाम जो रिपोर्ट आई है, उसमें शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ ही दो स्टॉफ नर्सें भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. सोमवार सुबह तीन लोगों के करोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जबकि सोमवार देर शाम दूसरी रिपोर्ट आने के बाद 16 लोगों के संक्रमित होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया, फिलहाल इन 16 लोगों की ट्रवेल हिस्ट्री और कांटैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.
अशोकनगर में मिले 19 नए कोरोना मरीज, शिशु रोग विशेषज्ञ व दो नर्सें भी संक्रमित - 19 new corona patient found
अशोकनगर में सोमवार को 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ के अलावा दो स्टाफ नर्सें भी शामिल हैं.
16 संक्रमित मरीज गायत्री मंदिर गली, तायड़े कॉलोनी, पछाड़ी खेड़ा रोड, सोनी कॉलोनी, इंदिरा पार्क के अलावा पूजा कॉलोनी में मिले हैं, इसके अलावा रावसर कदवाया, साडोरा, अमाहीताल, करोद, बासपुरा क्षेत्र के मरीज भी शामिल हैं. मरीजों की सूची मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में पहुंचना शुरू कर दिया है. शहर में लगातार बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. इतनी अधिक संख्या में स्वास्थ्य विभाग भी जांच नहीं कर पा रहा. ऐसे में 14 दिन लोगों की भी जवाबदारी बनती है कि वो आइसोलेशन में रहें, लेकिन लोग नहीं मान रहे.