अशोकनगर। मुंगावली तहसील में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने के बाद हड़कंप मच गया. इन मरीजों को इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है. बता दें कि जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण की वजह से 10 लोग जान गवां चुके हैं. वहीं अब स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमण की जद में आने लगे हैं. इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है.
अशोकनगर: मुंगावली तहसील में 14 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव - Mungavali Tehsil
अशोकनगर की मुंगावली तहसील में कोरोना संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. इनमें 13 मरीज शहरी क्षेत्र और एक मरीज पठारी गांव से हैं.
फाइल फोटो
मुंगावली सिविल अस्पताल के डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मुंगावली में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें 13 मुंगावली शहर और एक मरीज पठारी गांव से हैं.
उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि महामारी के इस दौर में सावधानी बरतने की जरूरत है. भीड़-भाड़ भरे इलाकों में जाने से बचें. साथ ही मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.