अशोकनगर।शहर के रेलवे स्टेशन पर बने नए यात्री प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया गया, साथ ही परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फराया गया. इस मौके पर बीजेपी सांसद केपी यादव, कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
अशोकनगर में फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, कार्यक्रम में सांसद, विधायक रहे मौजूद - Ashoknagar
अशोकनगर रेलवे स्टेशन परिसर में निर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया, इस मौके पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी फराया गया.
कार्यक्रम में संबोधन देते हुए विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि विकास कार्य किसी भी पार्टी का हो लेकिन होना चाहिए. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित रेलवे विभाग के अधिकारी की जमकर तारीफ की, इसके अलावा उन्होंने सांसद केपी यादव के तारीफों के पुल भी बांधे.
वहीं सांसद केपी यादव ने भी विधायक के कार्यों की सराहना की साथ ही रेलवे स्टेशन में अंडरपास मंजूर कराने के प्रयासों की भी सराहना की. सांसद ने कहा कि हमें श्रेय की राजनीति ना करते हुए जनता की सुविधाओं को देखना चाहिए और उनके लिए ही कार्य करना चाहिए. हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि जनता की सुविधाओं का सदैव ध्यान रखें.