मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्थाई नाले के लिये उखाड़ दिये 10 साल पुराने फलदार पेड़, जानिये क्या है मामला - mp news

अशोकनगर में नगर पालिका ने एक अस्थाई नाले का निर्माण करने के लिए सड़क किनारे लगे फलदार पेड़ को जेसीबी से उखाड़कर फेंक दिया. जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति जताई है.

उखाड़ा हुआ पेड़

By

Published : Jun 30, 2019, 12:06 AM IST

अशोकनगर। सरकार लगातार पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आमजन को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरुक कर रही है. दूसरी ओर नगर पालिका ही पेड़ों को काटने पर अमादा है. एक अस्थाई नाले का निर्माण करने के दौरान सड़क किनारे लगे फलदार पेड़ों को जेसीबी से उखाड़कर फेंका दिया. मामले में नगर पालिका सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि इन पेड़ों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. यदि पेड़ सूख भी जाता है तो इसकी जगह 5 पौधे लगवाए जाएंगे.

घनश्याम रघुवंशी, जिनके घर के सामने पेड़ लगे थे, उन्होंने बताया कि 10 सालों से अपने घर के बाहर बादाम सहित अन्य फलदार वृक्षों को लगाया गया था. जिनकी देखरेख एवं पानी देने से लेकर अन्य कामों में हमारा सहयोग रहा है. लेकिन नगर पालिका द्वारा केवल 3 महीने के लिए अस्थाई नाला बनाया जा रहा है.जिसके कारण हमारे इन हरे भरे वृक्षों को उखाड़ कर फेंक दिया गया. जबकि हमारे घर के सामने पहले से ही एक स्थाई नाला बना हुआ है.

नगर के बाईपास रोड सेन चौराहे पर गंदा पानी भरा होने के कारण नगर पालिका द्वारा एक अस्थाई नाले का निर्माण किया जा रहा है.नाले के निर्माण के दौरान उस पंक्ति में आने वाले पेड़ों को जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ फेंका गया. नगर पालिका के ही कांग्रेस पार्षद ने इस कार्य को लेकर आपत्ति जताई है.

वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस पार्षद ज्ञान सिंह राजपूत ने पेड़ों को उखाड़ने लेकर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन की मंशा के अनुसार पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. लेकिन कलेक्टर के निर्देशानुसार अस्थाई नाले का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार की गलती से इन पेड़ों को जमींदोज किया गया. इस मामले को लेकर मैं नगर पालिका सीएमओ से शिकायत भी करूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details