अशोकनगर। सरकार लगातार पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आमजन को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरुक कर रही है. दूसरी ओर नगर पालिका ही पेड़ों को काटने पर अमादा है. एक अस्थाई नाले का निर्माण करने के दौरान सड़क किनारे लगे फलदार पेड़ों को जेसीबी से उखाड़कर फेंका दिया. मामले में नगर पालिका सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि इन पेड़ों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. यदि पेड़ सूख भी जाता है तो इसकी जगह 5 पौधे लगवाए जाएंगे.
घनश्याम रघुवंशी, जिनके घर के सामने पेड़ लगे थे, उन्होंने बताया कि 10 सालों से अपने घर के बाहर बादाम सहित अन्य फलदार वृक्षों को लगाया गया था. जिनकी देखरेख एवं पानी देने से लेकर अन्य कामों में हमारा सहयोग रहा है. लेकिन नगर पालिका द्वारा केवल 3 महीने के लिए अस्थाई नाला बनाया जा रहा है.जिसके कारण हमारे इन हरे भरे वृक्षों को उखाड़ कर फेंक दिया गया. जबकि हमारे घर के सामने पहले से ही एक स्थाई नाला बना हुआ है.