अनुपपुर। जिले में बीती रात कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी, जानकारी के मुताबिक युवक ने किसी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर दिया था. जिसे लेकर कुछ लोगों ने सब्जी मंडी में युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे थाने ले गए, घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया है.
युवक की पिटाई के मामले में 9 के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार - कोतवाली पुलिस
जिले में बीती रात कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी, पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है.
कुछ युवकों ने की युवक के साथ मारपीट
युवक के साथ मारपीट के आरोप में घटना से नाराज एक गुट ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई और तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. मारपीट की घटना में कोतवाली पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की जानकारी नहीं है, कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है और मारपीट की वजह क्या है और वीडियो कैसे वायरल हुआ.