मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - रामनगर थाना क्षेत्र

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

neck's noose
फांसी का फंदा

By

Published : Mar 10, 2021, 2:10 AM IST

अनूपपुर।जिले के रामनगर थाना अंतर्गत नगर परिषद डोला के रामनगर आरटीओ दफाई निवासी बैजनाथ यादव ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक की मां द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बेटा सुबह दवा लेने के लिए मनेन्द्रगढ़ गया हुआ था. जो दोपहर में लौटकर आया तो बताया कि गाड़ी से गिरने से हाथ में चोट आ गई है, जिस पर हाथ में तेल से मालिश करने के बाद उसे खाना देकर मैं सोसाइटी चली गई थी. वहां से लौट कर आने पर देखा कि घर पर बेटा नहीं है, तो वहीं घर के पास ही बैठकर बेटे का इंतजार कर रही थी. कुछ देर बाद वह आया और अंदर चला गया. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी रामनगर थाने में दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details