भोपाल। मध्य प्रदेश में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून नवाचार किया जाने वाला है. इस बार योग के विशेष सत्र पुरातत्व स्थल, नदियों के घाटों और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर होंगे। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिये योग रखी गई है. इस आयोजन को सफल बनाने की आयुष विभाग द्वारा लगातार तैयारियाँ की जा रही हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के 75 स्थानों पर योग के विशेष सत्र होंगे. इनमें से चार स्थानों पर केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. योग के विशेष सत्र पुरातत्व स्थल, नदियों के घाटों और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर होंगे.
कौन से लोकेशन्स पर होंगे मोदी के मंत्री : बताया गया है कि राज्य के चार स्थानों पर केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेने वाले है, उनमें पुरातत्व स्थल खजुराहो में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, ग्वालियर किले में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और साँची के बौद्ध विहार में केन्द्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भानु प्रताप सिंह वर्मा शामिल होंगे. (yoga day 2022 modi ministers schedule)