अनूपपुर।कोरोना महामारी के कारण गरीब मजदूरों को होने वाली समस्याएं अब सामने आने लगी हैं. लॉकडाउन के कारण गरीबों की आमदनी बंद हो गई है, जिसके चलते गरीब दिहाड़ी मजदूरों की समस्याएं बढ़ने लगी हैं.
राशन नहीं मिलने से सड़क पर उतरे मजदूर, कहा- कोरोना से पहले भूख से मर जाएंगे - राशन नहीं मिलने से सड़क पर उतरे मजदूर
कोरोना महामारी के कारण गरीब मजदूरों को होने वाली समस्याएं अब सामने आने लगी हैं. लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पाने से गरीबों की आमदनी बंद हो गई है, मजदूरों की मांग है कि सरकार राशन उपलब्ध कराए, अन्यथा काम पर जाने दिया जाए.
![राशन नहीं मिलने से सड़क पर उतरे मजदूर, कहा- कोरोना से पहले भूख से मर जाएंगे Workers on](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6751474-thumbnail-3x2-i.jpg)
अनूपपुर जिले के डोला ग्राम पंचायत के रामनगर वन नाका के पास 40 से 50 की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर भीड़ लगा ली. और शासन प्रशासन से घर में राशन न होने की बात कही. मजदूरों का कहना है कि इतनी कम राशन में यह समय गुजारना बहुत मुश्किल है.
मजदूरों का कहना है कि कोरोना महामारी से बाद में मरेंगे, बिना भोजन के हम लोग पहले ही मर जाएंगे. स्थानीय मजदूरों का कहना है कि पंचायत के द्वारा हम लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल के हिसाब से तीन महीने का राशन दिया गया है, लेकिन 15 किलो चावल से एक व्यक्ति तीन महीने कैसे खा सकता है. मजदूरों की मांग है कि सरकार राशन उपलब्ध कराए, अन्यथा काम पर जाने दिया जाए.