अनूपपुर।मुरधवा गांव के सरपंच और सचिव ने मिलकर लाखों रुपए के गबन को अंजमा दे डाला. दोनों ने फर्जी बिलों के आधार पर सात लाख पच्चीस हजार रुपए निकाल लिए. रामसागर तालाब में घाट निर्माण के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृति हुई थी. जिसमे से आधी रकम दोनों मिलकर डकार गए. तालाब के घाटों का निर्माणकार्य अभी शुरू भी नहीं हो पाया है.
सरपंच और सचिव ने मिलकर किया लाखों का गबन, बिना काम किए निकाली राशि - खनिज संसाधन विभाग
अनुपपुर जिले के मुरधवा गांव में सरपंच और सचिव ने मिलकर लाखों रुपए का गबन कर दिया. तालाब निर्माण के लिए शासन से मिले 14 लाख 50 हजार की राशि में से आधी रकम बिना काम शुरू किए ही निकाल ली, और फर्जी बिल लगा दिए.
ग्राम पंचायत में सामने आया लाखों का घोटाला
इस बारे में जब ईटीवी भारत ने सरपंच से बात की, तो उन्होंने ये कह कर अपना दामन पाक साफ बताने की कोशिश की है कि, पैसे निकाल लिए गए हैं, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. जबकि बिना काम शुरू किए पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं.
Last Updated : Feb 25, 2020, 11:35 PM IST