अनूपपुर।कदम टोला ग्राम पंचायत का बंधवा टोला के ग्रामीणों उपचुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. ग्रामीणों ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि उनके बंधवा टोला में सड़क नहीं है. मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने है. अनूपपुर विधानसभा में भी उप चुनाव होना है. लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कदम टोला ग्राम पंचायत मे बंधवा टोला के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारें आई और गईं, समय-समय पर जनप्रतिनिधि कदम टोला ग्राम पंचायत आते हैं और सड़क बनाने का आश्वासन देकर चले जाते हैं.
'नो रोड नो वोट' नारे के साथ इस गांव के ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बॉयकट
अनूपपुर विधानसभा में भी उप चुनाव होना है. लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कदम टोला ग्राम पंचायत मे बंधवा टोला के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारें आई और गई, समय समय पर जनप्रतिनिधि कदम टोला ग्राम पंचायत आते हैं और सड़क बनाने का आश्वासन देकर चले जाते हैं.
लेकिन आज तक किसी भी विधायक या जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में न तो पक्की सड़क है. पानी के लिए सिर्फ एक हैंडपंप है. गांव में छोटे बच्चों के लिए सिर्फ आंगनबाड़ी है, बच्चों को तीन किलोमीटर का रास्ता तय करके स्कूल जाना पड़ता है.
ग्रामीण बालकरन पनिका का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे खाट पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग तक ले जाना पड़ता है. क्योंकि यहां गांव से मुख्य मार्ग तक पक्की सड़क नहीं है. कच्ची सड़क के कारण बारिश के मौसम में कीचड़ भर जाता है. जिसके कारण गांव में वाहन नहीं आ पाते हैं. इसलिए ग्रामीणों ने एक राय होते हुए चुनाव में वोट नहीं देने का फैसला लिया है.