अनूपपुर।दुनिया भर में कोरोना की दहशत ने लोगों को अपने अपने घरों में कैद कर दिया है. लेकिन मध्य प्रदेश का अनूपपुर में कोरोना मजाक बनकर रह गया है. चाहे वह केंद्रीय मंत्री की आमसभा हो या मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की सभा हो. उपचुनाव के चक्कर में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उपचुनाव के करीब आते ही सरकार की गाइडलाइंस का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.
उपचुनाव ने भगाया कोरोना का डर, मंत्री को न अपनी चिंता और न जनता की परवाह - कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह
अनूपपुर में जनता तो जनता, जनता के आइकॉन कैबिनेट मंत्री ने भी जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. सभा के मंच पर माल्यार्पण के दौरान दर्जनों की तादाद में लोग चले गए और मंत्री को माल्यार्पण करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए.
गुरुवार की शाम अनूपपुर के इंदिरा तिराहे में नए कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया एवं आम सभा की गई. लेकिन आम सभा पर जनता तो जनता, बल्कि जनता के आइकॉन कैबिनेट मंत्री ने भी जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. सभा के मंच पर माल्यार्पण के दौरान दर्जनों की तादाद में लोग चले गए और मंत्री को माल्यार्पण करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए.
सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का सबसे ज्यादा मामला बीजेपी की तरफ से आया जहां अनूपपुर में अब तक दो केंद्रीय मंत्री और एक कैबिनेट मंत्री के आने पर तीनों दफा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. अपनी कुर्सी के चक्कर में जनता की जान जोखिम में डालकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए आम सभा की जा रही है.