अनूपपुर । जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने रविवार को लॉकडाउन के निर्देश दिए थे, इसके बाद भी सिंघोरा गांव में साप्ताहिक लगने वाला हाट बाजार को लगाया गया. कलेक्टर के निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई.
लॉकडाउन के बाद भी लगा सिंघोरा का हाट बाजार, कलेक्टर के निर्देश का उल्लंघन - कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर
जिले में कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर ने लॉकडाउन का निर्देश दिया था, इसके बाद भी लोगों ने हाट बाजार लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है.
निर्देश का उल्लंघन
गांव के सरपंच और सचिव को भी इसकी जानकारी होने के बाद भी इस तरह से निर्देश का उल्लंघन किया गया. पिछले 7 अगस्त को पोंड़ी में सौ मीटर की दूरी पर एक कोरोना पॉजिटिव भी मिला था. इस तरह की लापरवाही से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है.